तीन आरोपियों को पांच पांच साल का कठोर कारावास
जहानाबाद : जिले के व्यवहार न्यायालय में शराब कारोबारियों पर शनिवार को एक बार फिर उत्पाद न्यायालय ने सजा सुनाई। व्यवहार न्यायालय स्थित अनन्य उत्पाद न्यायालय दो के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्र की अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई करते हुए कमलेश कुमार विमल चौधरी तथा शंकर चौधरी को पांच पांच साल का कारावास एवं एक एक लाख रुपया अर्थदंड भुगतान करने का फैसला सुनाया। अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर तीनों आरोपियों को एक एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। उपरोक्त आशय की जानकारी विशेष लोक अभियोजक उत्पाद प्रमोद कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अरवल थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार ने जिन पूरा गांव निवासी कमलेश कुमार को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि 5 दिसंबर 2021 को सूचना मिली की जिनपूरा गांव निवासी कमलेश कुमार अपने घर में अवैध महुआ शराब लाकर बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन को लेकर जब छापामारी दल रात्रि को 12:15 बजे जिनपूरा गांव पहुंचा तब एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा ।जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति ने पूछताछ करने पर अपना नाम कमलेश कुमार बताया । जिसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर पर प्लास्टिक के गैलन में रखा हुआ 30 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया। जबकि दूसरे मामले में किंजर थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक हरिकांत कुमार ने थाना क्षेत्र के नगला पोखर निवासी विमल चौधरी तथा शंकर चौधरी को नामजद कर किंजर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि 28 दिसंबर 2021 को गुप्त सूचना मिली कि नगला पोखर निवासी शंकर चौधरी तथा विमल चौधरी अवैध महुआ के शराब का बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन पर जब छापामारी दल नगला पोखर स्थित शंकर चौधरी के घर के पास पहुंचा तो छापामारी दल को देखकर शंकर चौधरी का परिवार और शंकर चौधरी भाग गया ।जब उसके घर की तलाशी ली गएई तो प्लास्टिक के बोतल में रखा दो लीटर देसी महुआ का शराब बरामद हुआ। जब विमल चौधरी के घर में छापामारी करने के लिए छापामारी दल पहुंचा तो विमल चौधरी एवं उसका परिवार पुलिस को आता देख कर फरार हो गया। उसके घर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बोतल में रखा हुआ एक लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही उसके घर से एक तसला टिन का बर्तन प्लास्टिक का पाइप तथा शराब निर्माण में उपयुक्त उपकरण बरामद किया गया था।