त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, निर्भीक होकर करें मतदान
■ चलो चलें चुने गांव की सरकार।
देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जोनल, सुपर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि मतदाता निर्भीक होकर घर से बाहर निकले एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इसके अलावे उन्होंने तृतीय चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं के जज्बे को सराहते हुए कहा है कि सभी मतदाता मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चाहे वे बुजुर्ग मतदाता हों, दिव्यांग हों या फिर फर्स्ट टाइम वोटर हों, सभी अपने अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सभी मतदाताओं से अपील होगा कि अपने घरों से निकल कर भयमुक्त माहौल में मतदान करें