दो पक्षों के बीच जमकर हुए हिसंक,गांव के कुछ लोगो के द्धारा स्थिति तनाव बनाने की कोशिश : एएसपी सैयद इमरान मसूद
लखीसराय : लखीसराय जिले के किउल और लखीसराय के बीच मुख्य सड़क हकीमगंज में देर शाम करीबन सात बजे से विवाद खड़ी हुई और विवाद इतनी बढ़ गई कि दो समुदाय के बीच हिसंक झडप के साथ रोडे़ बाजी और लार्ठी तक निकल गई गुस्साये लोगों ने हवा में एक फायंरिंग भी कि है। मिली जानकारी के अनुसार किउल हाकिमगंज के निवासी अशोक मंडल के पुत्र कुन्दन कुमार और मो. कोबिन और गोबिन्द के पुत्र कारू कुमार, छोटु गुजन और वसीम के बीच हुई है। इस सबंध में घायल कुन्दन कुमार ने बताया कि हमारे घर में डीलरी है राशन उठाया था जिसका पैसा नहीं दिया था मेरा पैसा कारू कुमार के पास तीन सौ रूपये बकाया राशि था मांगने पर कहा सुनी हुई और तीन सौ रूपये भूल जाने की बात कही इसी बीच दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद सभी लोग घर चले गए और थोड़ी देर बाद आया तो हमें तलवार से वार कर मांथे पर तलवार चला दिया जिससे माथा फंट गया और सिर में काफी चोट आई है। इसी बात को लेकर दो परिवार के बीच झंडप हुई । फिर निजी अस्पताल चल गए। जबकि गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि मारपीट के बाद पूरे समुदाय के समाज के लोग एक दुसरे पर मारपीट करने को लेकर पैना, तलवार, ईट पत्थर निकाल दिए इसी को े देख दोनो तरफ से आधंे घंटे तक तनाव बना रहा ईंट पत्थर भी चली है। जिसके बाद पुरे मामले में दोनो ंसमुदाय के लोगो ंके द्धारा विवाद उत्पन्न इतनी हुई कि दोनो तरफ से सैकड़ो लोग सड़क पर उतरे इस बीच हवाई फायरिंग भी किउल थाना पुलिस की मौजूदगी में कि गई है। लगभग चार घंटे से अधिक तक तनाव पूर्ण स्थिति बनी रही है। यही बजह रही है कि मामले को शंात कराने को लेकर लखीसराय थाना, किउल थाना, कवैया थाना सूर्यगढ़ा थाना के अध्यक्ष के अलावे भारी संख्या में एसटीएफ और बिहार पुलिस के कर्मी के अलावे मौके पर लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इबरान मसूद , नक्सल एसपी अभियान मोती लाल, नगर थाना राकेश कुमार, कबैया राजीव कुमार, किउल थाना धमेन्द्र कुमार, सूर्यगढ़ा थाना के अध्यक्ष चदंन कुमार मौके पर बड़ी मशक्कत के बाद लोगो ंको समझा बुझाकर मामले को शंात कराया है लेकिन अबतक दोनो समुदाय के बीच तनाव पूर्ण स्थिति है वरिया अधिकारी की नजर गांव के लोगों पर बनी हुई है।
पुरी जानकारी एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घटना मारपीट से शुरू हुई है लेकिन गांव के कुछ लोगो ंके द्धारा स्थिति तनाव बनाने की कोशिश की गई है। कुछ लोग घायल है जिसका ईलाज लखीसराय के सदर अस्पताल मे ंचल रहा है। हवाई फायंरिग की भी सूचना लोग दे रहे है। लेकिन छानबीन के बाद ही कुछ बताना सही होगा। अभी स्थिति को सुधारा गया है। याता यात चालू कर दिया गया है। शांति बनाये रखने के लिए पुलिस बल बड़ी तादात में उपलब्ध करा दिया गया है। जो दोषी होगें उन लोगों पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।