बाइक चोरों ने बढ़ाई नगर पुलिस की सिर दर्द, चोरों का 2 बाइक पर हाथ साफ, स्कूलों के बदले समय अब 6 से 10.30 तक होगी क्लास : डीसी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और दूसरे दिन किसी न किसी की बाइक सवार से चोरी हो ही जाती है और नगर पुलिस इस चोरी की घटना को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पुलिस का लाख दावा विफल साबित हो जा रही हैं। बीते गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र से दो बाइक की चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार पहली बाइक बजरंगी चौक के समीप के रहनेवाले अंकित कुमार यादव की बाइक पंडित बी एन झा पथ में स्थित हरियाली काम्प्लेक्स से चोरी हुई हैं जहां वे होटल के अंदर पार्क कर शादी समारोह में होटल के अंदर गया था जहां से वह सुबह निकलना चाहा तो उसका गाड़ी वहां स्व गायब था काफी खोजबीन के बाद जब नही पता चला तो उसने मामले की लिखीत शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई वही दूसरी बाइक की चोरी जसीडीह के खाद गोदाम के निकट के रहनेवाले अजय कुमार पांडेय की बाइक भी नगर थाना क्षेत्र के भगवान टॉकीज मोड़ स्थित लक्ष्मी ऑटो स्पेयर्स के दुकान के सामने से हुई जहां अजय अपनी बाइक को दुकान के आगे पार्क कर अंदर गया और सामान लेकर बाहर निकला तो उसका गाड़ी वहां स्व गायब मिला तब इसने भी मामले की लिखित शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई।नगर पुलिस दोनों मामलों में अलग अलग प्राथिमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
स्कूलों के समय मे परिवर्तन
देवघर : बढ़ती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अब स्कूलों के समय मे परिवर्तन कर 6 बजे सुबह से 10.30 पूर्वाह्न तक क्लास का समय कर दिया है। उक्त जानकारी सूचना भवन के खबर के हवाले से दी गयी है।