बाबा मंदिर के आसपास अतिक्रमित भूमि पर चला निगम का बुलडोजर
देवघर : झारखंड में त्रिकुट रोपेवे हादसे के बाद जिला प्रशासन सजग दिख रहा है. विश्व प्रशिद्ध श्रवाणी मेला नजदीक में है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा बैद्यनाथ मंदिर के आस-पास की सकरी गलियों से अतिक्रमण हटाया गया है। पिछले दिनों फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस का मॉक ड्रिल कराया गया था जिसमें सड़कों पर अतिक्रमण होने से मंदिर तक पहुचने में काफी परेशानी हुई। अब शनिवार को सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। देवघर नगर निगम के आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि मंदिर के अंदर किसी भी आपातकालीन स्थिति से लड़ने और फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस को मंदिर तक पहुंचने के लिए सभी अतिक्रमित जगहों की पहचान कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। यह अतिक्रमण मुक्त अभियान आगे भी जारी रहेगी।