बालू लोड ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंदा घटना स्थल पर ही मौत, ग्रामीणों ने बनाया बंधक चालक को
लखीसराय जिले में जब से किउल नदी में बालू उठाव का सिलसिला शुरू हुई तब से आज तक कई दर्जन से अधिक लोगों की मौत बालू लदे ट्रक्टर से हुई है। आज भी लखीसराय जिले के हलसी थाना के अंदर चोरी से ले जा रहे बालू भरा लदा ट्रक्टर ने बरूई गांव मे एक बच्चे को कुचल दिया जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई है।
इस संबध मे गांव के वीरेन्द्र यादव ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रक्टर ने एक बच्चे को जबरदस्त धक्का दिया यही नही शरीर भी वाहन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई जबकि गांव के ही रामचरित्र यादव ने बताया कि स्थानीय थाना के मिली भगत से अवैध तरीके से हर दिन सौ और पचास वाहन बालू लदा गुजरता है जो कि बिना टेंडर का ही चोरी से बालू लेकर जाते है जिसके बजह से आज बच्चे की मौत हुई है।
इस संबध में हलसी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि नंदनामा पंचायत के बरूई गांव में ट्रक्टर से पंाच बर्षीय बच्चे की मौत हुई है जो कि अपने दरवाजे पर खेल रहा था अचानक वाहन की चपेट में आ जाने के कारण बच्चे की मौत हो गई वाहन और चालक को हिरासत में लिया गया है मामले को दर्ज कर लिया गया है।