मताधिकार व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति के वोट की कीमत बराबर : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दिव्यांग, महिला, बुजुर्ग मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए कहा है कि लोकतंत्र में मताधिकार व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति के वोट की कीमत बराबर होती है। परन्तु जब कोई बीमार-बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति मतदान केन्द्र पहुंचता है। तो फिर वोट की कीमत ही बढ़ जाती है।
इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि मोनेटरिंग के दौरान देखा जा रहा है कि तृतीय चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं के जज्बे और मतदाताओं की जागरूकता से ही लोकतंत्र में एक नई जान आ जाती है। आज तृतीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर अहले सुबह से विभिन्न मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग, महिला व बुजुर्ग मतदाताओं ने यही जज्बा दिख रहा है। उम्र के अंतिम पड़ाव व पैरों से लाचार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता मतदान कर्मियों की सहायता से मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं।