रेलवे की जमीन पर लम्बे समय से रहने वालों को बेदखल नहीं करेगी चिरेका प्रशासन
किसी नये अतिक्रमण को बरदास्त भी नहीं करेगा प्रशासन
चित्तरंजन चिरेका के रेल संपदा अधिकारी ने नोटिस जारी कर पिछले दिनों शहर के अलग-अलग एरिया में बने अवैध कब्जों को हटाने का अल्टीमेटम दिया था। कहा गया था आगामी 10 जून तक चित्तरंजन रेलनगरी में बने अवैध कब्जे को हटा लिया जाय। अन्यथा इसके बाद रेल प्रशासन खुद इसे हटाने का काम करेगी। रेल संपदा अधिकारी के इस नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों में पुरी तरह से दहशत छा गया था।
बताते चलें चित्तरंजन रेलनगरी इलाके में अमलादही बाजार समेत विभिन्न एरिया में लोग लम्बे समय से अनाधिकृत रह रहे हैं।
तदुपरान्त, चित्तरंजन के ऐसे कई लोग बाराबनी के विधायक सह आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय से मिले और गुहार लगाई।
प्राप्त सूचना के अनुसार विधायक विधान उपाध्याय चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के महाप्रबंधक एसके कश्यप से प्रशासनिक भवन में मिले और उनसे बातचीत की। जीएम से बातचीत के बाद विधायक ने जानकारी दी कि चित्तरंजन रेलनगरी में लम्बे समय से रेलवे की जमीन पर रह रहे लोगों को बेदखल नहीं किया जाएगा। विधायक ने आगे बताया कि महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि रेलनगरी में कोई नया अतिक्रमण को बरदास्त नहीं किया जाएगा।