स्वर्गीय अभिराम शर्मा और दिनेश शर्मा के परिजनों से मिले जाप नेता पप्पू यादव
मसौढ़ी : जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध दर और बेख़ौफ़ अपराधियों के मंसूबों पर सरकार से सवाल पूछा है की आखिर सरकार क्या कोई तय तारीख बता सकती है की बिहार में अपराध पर कब लगाम लगेगी। बीते दिन नीमा मसौढ़ी निवासी अभिराम शर्मा और दिनेश शर्मा को अपराधियों ने गोली मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी । शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्हें सांत्वना भी दी। पप्पू यादव ने कहा है की आखिर बिहार में ये अपराध का जो तांडव चल रहा है उसपर आखिर क़ब रोक लगेगी। फुलवारीशरीफ में बीते दिनों दो बहनों के साथ घटित हुयी बलात्कार की घटना के साथ नालंदा, हिलसा, जहानाबाद में जिस तरह व्यापारियों के साथ आम लोगों को भी अपराधी निशाना बना रहा हैं, उसपर उन्होंने दुःख व्यक्त किया है। बिहार की वर्तमान परिस्थिति में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर ही अपराध हो जाता है और पुलिस मूकदर्शक बन कर केवल देखती रहती है। आज बिहार की सरकार, पुलिस और पूरा प्रशासन कहीं ना कहीं अपराधियों के साथ गठजोड़ कर अपना मतलब साधने में लगी है और इन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं रहा है। मौके पर पटना पूर्वी जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव, पटना पश्चमी जिला अध्यक्ष टिंकू यादव के साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। जहानाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट