18 सूत्री मांग को लेकर झामस ने दिया धरना, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
जामताड़ा : झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले गुरुवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में जन मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सह झारखंड मजदूर सभा जिला सचिव सोमलाल मिर्धा के द्वारा किया गया। धरना प्रदर्शन में 18 सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपी गई । इसमें मुख्य रूप से चार श्रम कोड को वापस लेने, निजीकरण पर रोक लगाने, 1951 के मतदाता सूची तथा 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने, बटाईदार किसानों को प्रमाण पत्र मुहैया कराने, मनरेगा के तहत एक सौ दिन के कार्य को बढ़ाकर दो सौ दिन करने तथा दैनिक मजदूरी 600 रू करने, प्रधानमंत्री आवास में मिलने वाले राशि को बढ़ाकर तीन लाख करने, वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की बकाया राशि को जल्द से जल्द भुगतान करने एवं नया पेंशन स्वीकृति करने, छात्र छात्राओं को जल्द से जल्द साइकिल मुहैया करने, किसानों की उपज धान का कीमत बत्तीस सौ रू क्विंटल एवं नगदी भुगतान करने की व्यवस्था करने, एमएसपी कानून किसानों के लिए बनाने की आदि मांग आवेदन में की गई है। धरना प्रदर्शन के पश्चात सोमलाल मिर्धा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ श्रीमान मरांडी के पास 18 सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौप कर समस्याओं को हल करने की मांग की गई है। मौके पर भाकपा माले जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य सुनील राणा ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मजदूर एवं किसानों के विभिन्न जनसमस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव के समय जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया अगर हेमंत सरकार अपने किए हुए वादा को पूरा नहीं करते हैं तो हम लोग इस आंदोलन को बड़ा रूप देंगे।
कार्यक्रम में शामिल लोगों में मुख्य रूप से कुंडहित प्रखंड सचिव सह जिला सचिव सोमलाल मिर्धा, झारखंड मजदूर सभा जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर टूडू, भाकपा माले जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य सुनील राणा, आनंद मुर्मू, आशा मिर्धा, ममता राणा, लखिश्वर हांसदा, बबलु लोहार, लखींद्र मिर्धा, सोमलाल हांसदा, कनकी बाउरी, मेनका मिर्धा, गौतम बाउरी, संतोष मुर्मू, गोरा चांद मुर्मू, सुनीता हांसदा, समीर कर्मकार सहित काफी संख्या में लोग धरना प्रदर्शन में शामिल थे ।