पेट्रोल पंप पर लूटकर फरार हुए 2 आरोपी डांग से गिरफ्तार
नवसारी : व्यारा के मायपुर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर सुबह के समय दो बाइक सवार लूटेरों ने बंदूक और चाकू की नोंक पर 94 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था। इस मामले में पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पुलिस ने वायरलेस के जरिए मैसेज दिया था। वहीं सूरत रेंज में लूट के आरोपियों को सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी थी और हरेक जिले में नाकाबंदी की गई थी।
डांग पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में 2 संदिग्ध शख्स पाए जाने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उनके पास 2 बड़े छरा और बनावटी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस ने उन्हें 88 हजार रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया है।