32 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका, 02 लोगों की मृत्यु
देवघर : झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकुट पहाड़ी पर 12 रोपवे ट्रॉली आपस में टकरा गईं। हादसे में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई और 48 अन्य ट्रॉलियों में फंस गए। सभी पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकालने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं। सेना के हेलीकॉप्टर को ऑपरेशन को अंजाम देने में मुश्किलें हो रही हैं। अब तक हेलिकॉप्टर से 32 पर्यटकों को निकालने का दावा किया गया है। समाचार लिखे जाने तक देवघर उपायुक्त 32 लोगों सुरक्षित निकालने की और 2 की मौत की पुष्टि की है. ज्ञात लगाया जा रहा है कि रात के अंधेरे में शेष को निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा फिर भी जिला प्रशासन और झारखंड सरकार इस पर युद्ध स्तरीय तरीके से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत है.उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है की मोहनपुर त्रिकुट पर्वत पर रोपवे सफर के दौरान फसे हुए लोगों को इंडियन एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी एवं स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा हैं। आज कुल 32 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका हैं। आज और कल मिलाकर कुल 02 लोगों की मृत्यु हुई है।
इसके अलावे लगभग 15 लोगों को कल अहले सुबह से रेस्क्यू करना शुरू कर दिया जाएगा। वही इंडियन एयरफोर्स के द्वारा सूर्य उदय के साथ ही हेलीकॉप्टर की मदद से पुनः त्रिकुटी पर्वत पर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया जायेग। सभी यात्रियों के सकुशल वापसी के लिए कल से ही घटना की सूचना प्राप्त होते ही बचाव एवं राहत कार्य जारी है।