5 लाख के ठगी का हुआ शिकार डॉक्टर, ठगी देवघर से गिरफ्तार 5 सिम 2 मोबाइल और एक एटीएम कार्ड बरामद
देवघर : रांची के हरमू इलाके में रहने वाले डॉ. प्रभात गुप्ता के साथ साइबर अपराधियों ने 5 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक साइबर अपराधी को देवघर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में साइबर अपराधी 22 वर्षीय राहुल मंडल को देवघर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी पालाजोरी के खागा थाना क्षेत्र के कोरियाडीह का रहने वाला है। ज्ञात हो कि इस मामले में साइबर अपराधी द्वारा गूगल में एसबीआइ कस्टमर केयर में फर्जी नंबर डालकर खोया एटीएम कार्ड बंद करवाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी थी। गिरफ्तार साइबर अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर देवघर के साइबर थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज है। इस मामले में वह जमानत पर चल रहा था। इसके अलावे गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 2 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड और 5 सिम कार्ड बरामद किया गया है।