कैसे लाखों लोगों का मसीहा बन बैठा हाथरस वाला भोले बाबा ? Hatras Wale Baba

हाथरस के भोले बाबा इन दिनों काफी चर्चे में बने है यहाँ लोगों की भीड़ हमेशा बनी रहती है लोगों को इनके प्रति इतना बिस्वास हो गया है कई सारी महिलायें इनके घरो को अपनी साड़ी से सफाई भी की ......

थाल में बैठ कर स्नान करना और साड़ियों के पलु से झाड़ फूंक करना कैसे बने ये इतने बड़े बाबा आइये जानते हैं इनके बारें में, भोले बाबा का पुराना घर हाथरस में है वो अपने पूजा पाठ का शुरुवात यही से किये थे और धींरे धीरे आगे बढ़ने लगें, भोले बाबा का घर जो है वो आगरा के hatras wale baba kaun hai, केदार नगर गली में है जहा से उन्होंने शुरुवात किया था 

भोले बाबा अपने जिंदगी के 25 साल वही पे बिताये भोले बाबा बाबा बनने से पहले वो पुलिस बिभाग में थे बाद में उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया , भोले बाबा के पुराने लोगो का कहना है की उन्होंने 1990 से 2000 के बिच में अपनी जॉब को छोड़ दी थी , और अपने घर आगरा में आकार निरंकारी से जुड़ गए थे |

Hatras wale baba

ये पढ़े इनके बारे में 

और वही से आगे बढ़ते चले गए और इनके पास लोगों की भीड़ आती गयी श्रद्धालु की भीड़ बढती गयी , श्रद्धालु भोले बाबा के प्रति पूरा बिस्वास करते है , क्रोना काल में इनके घर जब रहने के लायक नही था तो इनके चाहने वाले ने श्रद्धालु ने अपने पैसे से इनके घरो को अच्छे से बनवाया पुरे घर में TILES और MARBLE लगा दियें गए और घर एकदम सा चम् चमा उठा 

Hatras wali kand 

ये भी पढ़े आपके लिए है 

वहा के लोगों का ये भी कहना है की बाबा जब इस घर में रहते थे तो थाली में बैठकर दूध से नहाते थे , ये श्रद्धालु के लिए एक बहुत ही स्था के केंद्र बन चूका है, इन दिनों बता दे की जहा देखो खली बाबा ही बाबा के चर्चे काफी मशहूर हो रहे है, 

Hatras news

श्रद्धालु यहां रोज आते हैं और अपना सिर मकान की चौखट पर लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. श्रद्धालुओं में तमाम ऐसे भी हैं, जो बाबा को भगवान मानते हैं हाथरस की घटना के बाद भी आज सुबह श्रद्धालुओं के आने का  और सर चौकठ पे लगाने का सिलशिला चलता रहा है वहा के मकान को श्रद्धालु रोज अपनी साड़ी और पालू से साफ करती है 

बाबा का पूरा नाम क्या है 

वैसे तो ये बाबा भोले बाबा के नाम से ही फेमस है लेकिन इनका पूरा नाम जैसा की बताया जा रहा है इनका पूरा नाम सूरजपाल है और ये  आगरा के रहने वाले है जिन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी को छोड़ कर निरंकारी बन भोले बाबा के नाम से फेमस है ये बाबा का कोई संतान नहीं है और ये एसी जाती से आते है 

आश्रम स्थापित 

भोले बाबा बहादुर नगर में अपना आश्रम स्थापित करने के बाद भोले बाबा प्रशिद गरीबों और वंचित वर्गों के बिच तेजी से बढे और लाखो लोगो के आज चहेते बन गए है | 

Vikash Agnihotri

My name is Vikash Agnihotri, I am founder of searchkhabar.in

View all posts by Vikash Agnihotri →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *