वार्षिक माध्यमिक परीक्षा व इंटरमीडिएट परीक्षा का होगा आयोजन कदाचार मुक्त वातावरण में :-उपायुक्त
देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा झारखण्ड माध्यमिक परीक्षा परिषद्, राँची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), 2022 के कदाचारविहीन वातावरण में सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), 2022 संलग्न कार्यक्रमानुसार (परिशिष्ट-“क”) देवघर जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 63 एवं इनमें से इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केन्द्रों पर (संलग्न परिशिष्ट-ख-। एवं ।।) आयोजित की जायेगी। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2022, दिनांक 24.03.2022 से आरम्भ हो रही है। माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 24.03.2022 से 25.04.2022 तक क्रमशः प्रथम पाली (पूर्वा० 09.45 बजे से 01.05 बजे अपरा० तक) एवं द्वितीय पाली (अपरा० 02.00 बजे से अप० 05.20 बजे तक) में संचालित होगी। इसके अलावे कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्राप्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं संलग्न कर्मचारियों को इस ओर विशेष सतर्क रहेंगें जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो एवं परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संचालित सुनिश्चित किया जा सके तथा परीक्षा की पवित्रता एवं गरिमा अक्षुण बनी रहे।
इसके अलावे प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि परीक्षा केन्द्र पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखना एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगें। साथ हीं सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दल दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की जाती एवं गश्ती दल दण्डाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर औचक निरीक्षण उड़नदस्ता के रूप में करते रहेंगे। वही सभी परीक्षा केन्दों पर केन्द्राधीक्षक केन्द्र के मुख्य द्वार पर एक महिला वीक्षक की प्रतिनियुक्ति करेंगें जो सभी छात्राओं की जाँच कर लेंगी ताकि नकल कराने के उद्धेश्य से किसी प्रकार की सामग्री भवन में नहीं ले जाया जा सके। साथ ही कोई भी परीक्षार्थी मोबाईल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी अपने साथ परीक्षा कक्ष में नही ले जा सकेंगे।