best anti wrinkle cream

Best Anti Wrinkle Face Cream आने वाली बढती उम्र के साथ फेस की फाइन लाइन्स, झुरियां को रोकता है ये 2 Cream

Best Anti Wrinkle Face Cream:  आज के समय में हम सब जानते हैं कि औरत हो या मर्द सब परेशान हैं उम्र से आने वाली झुर्रियों से लेकिन ,अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब हमारे बीच ऐसे बहुत से क्रीम जिस से आप ये घर पे ही कर सकते है जो कि अफोर्डेबल भी है और इसे लगाना भी उतना ही आसान है।  जिससे आप अपने फेस पर आने वालें झुरियों को रोक सकते है और अपने चेहरे को अच्छा बना सकते है तो आइये जानते है वो हर तारिक जिससे अपने फेस के बेहतरीन बना सके और चेहरे पर ग्लो ला सके

फेस की फाइन लाइन्स, झुरियां को रोकता है ये 2 Anti Wrinkle Face Cream

Pilgrim Cream:-

best anti wrinkle face cream

Buy Now:- PILGRIM Korean Retinol Anti Aging Night Cream

यह क्रीम बस नेचुरल इंग्रेडिएन से बनी हुई है इसीलिए इससे हमारे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा और हम झुर्री मुक्त भी रहेंगे , इसमें मलबेरी, विटामिन C और रेटिनॉल मौजूद है रेटिनॉल एक ऐसा घटक है जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है और त्वचा को जवां दिखने में मदद करता है। wrinkle face cream
*विटामिन C आपके शरीर में के कम स्तर को रोकता है और उसका इलाज करता है। best anti wrinkle face cream
*मलबेरी विटामिन-सी एवं एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होने के कारण यह बढ़ती झुर्रियों के प्रभाव को भी काफी कम करता है।

Buy Now:- PILGRIM Korean Retinol Anti Aging Night Cream

How To Use:   हमें इसे इस्तेमाल कैसे करना है तो यह भी बहुत ही आसान है सबसे पहले क्योंकि यह एक नाइट क्रीम है इसीलिए हमें इसे रात की वक्त इस्तेमाल करना है।
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले, इसके लिए किसी भी तरह का ऑर्गेनिक फेस वाश का इस्तेमाल कर सकते है I

1)अब हमें क्लींजिंग और के बाद, पूरे चेहरे और गर्दन पर क्रीम को धीरे-धीरे लगाएं । men’s anti wrinkle face cream
2) टोन्ड लुक के लिए ऊपर की ओर मसाज करें। मसाज करने से blood सर्कुलेशन सही रहता है I best anti wrinkle face cream
3) साफ और टोन्ड त्वचा पर एक डाइम साइज की मात्रा लगाएं। पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। तो यह था इसे इस्तेमाल करने का आसान सा तरीका ।

Also Read:सुबह खाली पेट इस फल के सेवन से पाएं दमकती त्वचा 

PONDS AGE MIRACLE CREAM:- 

best anti wrinkle face cream

Buy Now: Pond’s Age Miracle Youthful Glow Day Cream with SPF

 अभी के समय में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जो कि खूबसूरत और जवान नहीं दिखना चाहता हो I सभी की एक ही चाहत होती है कि वो अपने आस पास में सबसे खूबसूरत दिखे उसका चेहरा गोरा निखरा बेदाग और चमकता रहे I इसके लिए लोग कई तरह के उपाय भी अपनाते हैं I कुछ लोग पार्लर ओर ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं I हम आपको बताने जा रहे हैं इन सारी परेशानियों से बचने का एक आसान तरीका I best anti wrinkle face cream
हम बात कर रहे है PONDS AGE MIRACLE CREAM की, यह क्रीम उन लोगों के लिए है जो कि 30-35 के उम्र वाले हैं

Also Read चावल से पाएं बेदाग निखार और चमकता चेहरा

ऐसे लोगों के चेहरे पर उम्र दिखने लगता है I उनके चेहरे पर महीन रेखा दिखाई देने लगती हैं, चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है I चेहरा दाग धब्बों से भरा हो जाता है I उन लोगों को इस क्रीम से बहुत ही ज्यादा लाभ मिलता है I इस क्रीम में ऐसे बहुत सी चीजें मिली हुई है जो कि हमारी स्कीन के लिए बहुत ही फायदेमंद है| best anti wrinkle face cream

PALMITIC ACID त्वचा के लिए फ़ायदेमंद होता है और कई तरह से त्वचा की देखभाल में इस्तेमाल किया जाता है: यह त्वचा को नमी देता है और उसे चिकना रखता है. यह त्वचा की सतह पर मौजूद प्राकृतिक एसिड है. यह त्वचा को बाहरी तत्वों से बचाता है.यह त्वचा को साफ़ करता है और गंदगी और तेल को हटाता है. यह क्रीम और लोशन की बनावट को बेहतर बनाता है.यह त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए कवर करता है और निखारता है.

Hyaluronic acid इसका इस्तेमाल मेकअप में दाग-धब्बे छिपाने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइज़िंग क्रीम, लोशन, मलहम और सीरम में भी किया जाता है। यह आपकी त्वचा को लचीला बनाता है। हायलूरोनिक एसिड त्वचा को खिंचाव और लचीला बनाने में मदद करता है और त्वचा की झुर्रियों और रेखाओं को कम करता है। best anti wrinkle face cream

GLYCERINE :-त्वचा के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने के कई फ़ायदे हैं ग्लिसरीन में मौजूद मॉइश्चराइज़िंग गुण त्वचा को मुलायम बनाते हैं और उसे हाइड्रेट रखते हैं ग्लिसरीन त्वचा की ऊपरी परत में नमी खींचकर झुर्रियों को कम करने में मदद करता है ग्लिसरीन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण और जीवाणुओं से बचाते हैं best anti wrinkle face cream

Also read चेहरा को चमकदार बनाए सिर्फ 5 मिनट में|

ग्लिसरीन एक्ज़िमा या सोरायसिस जैसे त्वचा संबंधी रोगों को भी दूर करता है ग्लिसरीन त्वचा की जलन से सुरक्षा प्रदान करता है ग्लिसरीन घाव भरने की प्रक्रियाओं में तेज़ी लाता है ग्लिसरीन को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाने से फ़ायदा मिलता है ग्लिसरीन को होठों पर लगाने से परतदार और होठों के गहरे रंग की समस्या से राहत मिलती है.

निष्कर्ष:- इस क्रीम के बारे में दी गई जानकारी क्रीम के कंपनी द्वारा दिया हुवा जानकारी है जो क्रीम Company ये दावा करते है किस इसमें ये सभी Profit है है और मैंने भी काफी रिसर्च करके लिखा है इसका Amazon पे काफी अच्छी रेटिंग भी है इस क्रीम को Use करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरुर ले|

Vikash Agnihotri

My name is Vikash Agnihotri, I am founder of searchkhabar.in

View all posts by Vikash Agnihotri →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *