बिहार बोर्ड के परीक्षा टॉपर में मिला 33 वां स्थान परिवारों में खुशी का महौल
लखीसराय : लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत खुटूकपार पंचायत के रामनगर निवासी किशोर जाधव के पुत्र सचिन कुमार आर. लाल. हाई स्कूल लाखोचक मैं 33 वीं स्थान लाकर लखीसराय जिला का नाम रोशन किया है। इस संबध में सचिन की मॉ बिंदु देवी ने बताते हुए खुशी जाहिर की एवं यह भी बताया कि हर परिस्थितियों में सचिन कुमार पढ़ाई के मामले में कुछ कठिनाइयां हुआ करती थी जो परिवारिक है लेकिन हार नहीं माना है इनके पिता किशोर जाधव किसानी एवं दूध कारोबारी है खासकर दिव्यांग शिक्षक राजकुमार के द्वारा बचपन से लेकर आज तक अच्छी शिक्षा देने का काम किया जो साक्षात आज परिणाम सामने किशोर यादव को 4 पुत्र जिनमें सतीश कुमार, सिंटू कुमार, मिथिलेश कुमार और बिट्टू कुमार इनको भी राजकुमार के द्वारा शिक्षा जारी है वही सचिन कुमार ने कहा कि मेरा आगे की पढ़ाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है और मेरे ऊपर मेरे माता पिता एवं हमारे रहे गुरूदेव राजकुमार के द्वारा आशीर्वाद से आज मैं बिहार का टॉप टेन स्थान प्राप्त किया। इस जीत में पुरा गांव में खुर्शी का माहौल देखा जा रहा है।