नालंदा में NDA की बैठक से लापता भाजपा सदर विधायक डॉ. सुनील,चुनाव कोई व्यक्ति नहीं लड़ता पार्टी लड़ती है
नालंदा : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए NDA प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए आज बिहार शरीफ के सम्राट अशोक भवन सोहडीह में एनडीए की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जद(यू) जिलाध्यक्ष किरण ठाकुर ने की तथा संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष रामसागर सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में चुनाव के प्रभारी बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह जी, विधायक जितेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, पर्यवेक्षक रोबिन सिंह उपस्थित रहे. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधान परिषद चुनाव स्थानीय प्राधिकार से एनडीए समर्थित जद(यू) प्रत्याशी रीना यादव के पक्ष की हवा चल रही है. कोई भी चुनाव कोई व्यक्ति नहीं लड़ता पार्टी लड़ती है, सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ मदद करना चाहिए. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हुआ है. सुशासन का राज्य स्थापित हुआ है, और जनप्रतिनिधियों के सभी कामों एवं समस्याओं का निराकरण किया गया है. एनडीए प्रत्याशी को समाज में भ्रम फैलाने वाले ठगने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देना. नीतीश कुमार के राज्य में महिलाओं को बराबर का अधिकार तथा सम्मान दिलाने का काम किया है. बिहार विधान परिषद के सभी सीटों पर NDA के उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे…