चम्पई सोरेन कौन है ? मुख्यमंत्री पद से क्यों दिया इस्तीफा | Champai Soren चंपई सोरेन एक जानी मानी नाम है और एक पहचान है उन्होंने बहुत ही अच्छे काम किये झारखण्ड के लिए , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद 02 फरवरी 2024 से 03 जुलाई 2024 तक झारखण्ड के 7वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य भी किया उन्होंने|Champai Soren
चम्पई सोरेन कौन है ? मुख्यमंत्री पद से क्यों दिया इस्तीफा | Champai Soren Jharkhand
हेमंत सोरेन फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजभवन के मुख्य द्वार पर मीडिया से बातचीत की और कहा कि गठबंधन की बैठक में राजनीतिक परिवर्तन पर विचार हुआ है। दल के अंदर भी विचार हुआ है। हेमंत के जेल जाने के बाद नेतृत्व परिवर्तन हुआ, तो मुझे दायित्व दिया गया था अब मैं पुनः इसे वापस दे रहा हूं । Champai Soren
Champai Soren ने ये भी कहा की आगे हेमंत सोरेन फिर से आ गए हैं। गठबंधन ने उन्हें नया नेता चुना है। मैंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। जैसे हमलोग के गठबंधन का निर्णय है, उसी के अनुसार मैंने किया। इसने किसी प्रकार का कोई दवाब किसी का नही है। Champai Soren
वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य हैं और विधायक के रूप में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। पहले वह दूसरे हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में परिवहन, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे Champai Soren
चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्य हैं, उन्होंने शिबू सोरेन के साथ मिलकर राजनीति में भी काम किया है। वह सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए।
चंपई सोरेन अपनी कार्यकाल में
1995 में Champai Soren पहली बार 11वीं बिहार विधानसभा में सरायकेला से विधायक बने। उसके बाद 2000 में झारखण्ड अलग राज्य बनने के बाद, वह 2005 में दूसरी झारखंड के विधानसभा में सरायकेला से विधायक बने।Champai Soren
2009 में तीसरी झारखंड विधानसभा में सरायकेला से विधायक बने, उन्होंने 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 तक विज्ञान और प्रौद्योगिकी, श्रम और आवास कैबिनेट मंत्री तथा 13 जुलाई 2013 से 28 दिसंबर 2014 तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन कैबिनेट मंत्री का पदभार संभाला।
Champai Soren की इस्तीफा से Hemant Soren ने क्या कहा?
जैसा कि बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन राजभवन से सरकार बनाने का न्योता मिलने पर शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने बस इतना ही कहा कि जल्द ही विस्तार से पूरी बातें बताई जाएगी। सीएम ने सारी बातें कह दी है। बाकी प्रक्रिया हमलोग पूरी करेंगे। एक होकर एक मिलकर फिर से हमलोग एक बेहतरीन झारखंड का निर्माण करेंगे। Champai Soren
बैठक में विधायकों के सामने उन्होंने कहा कि मैंने पूरी निष्ठा के साथ मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है। चंपई सोरेन ने इस दौरान अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों का भी उल्लेख किया। साथ ही, विश्वास करने के लिए हेमंत सोरेन का आभार जताया।champai soren relation with hemant soren
चंपई सोरेन की तारीफ करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही कोल्हान क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया है।वह आगे भी इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा हेमंत और संगठन के साथ खड़े रहेंगे। बैठक समाप्त होने के बाद वे अपने आवास चले गए।Champai Soren
2014 में चौथी झारखंड विधानसभा में एक बार फिर सरायकेला से विधायक बने। 2019 में पांचवीं झारखंड विधानसभा में सरायकेला से विधायक और परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण कैबिनेट मंत्री का पद संभाला। 31 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद, वह झारखण्ड के 7वें मुख्यमंत्री बने। 2 फरवरी 2024 को उन्होंने झारखण्ड के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया।Champai Soren
बीजेपी सरकार ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला
झारखंड में चुनाव अभी कुछ महीने दूर हैं और ऐसे में बीजेपी का कहना है की जेएमएम हेमंत सोरेन को अपना चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने की साजिश की जा रही है। लेकिन चंपई सोरेन को बदलने का फैसला विपक्षी दल भाजपा को उन्हें टारगेट करने का मौका देगा।champai soren relation with hemant soren
झारखंड के गोड्डा से भाजपा के सांसद श्री निशिकांत दुबे ने टिपनी करते हुए कहा की झारखंड में चंपई सोरेन युग खत्म हो गया है। परिवारवादी पार्टी में परिवार से बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है। मेरी इच्छा है कि मुख्यमंत्री भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लें और भ्रष्ट हेमंत सोरेन के खिलाफ खड़े हों।champai soren news
इधर से एक और बीजेपी नेता असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने भी चंपई सोरेने को सीएम पद से हटाए जाने को लेकर हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस पार्टी द्वारा एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाना बेहद दुखद बात है और इस और आवाज उठानी चाहिए मुझे पूरा विश्वास है कि झारखंड की जनता इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करेगी और इसे दृढ़ता से खारिज करेगी।