सीएम नीतीश कुमार ने की टमटम की सवारी
नालंदा : बिहार के नालंदा में सीएम नीतीश कुमार पहॅुचे जहां लोगों अभिवादन तो किया ही लेकिन सीएम नीतीश कुमार को टमटम की सवारी तक कराई भी जिसमें सीएम ने अपने जवाने को याद कर लोगो ंसे रू ब रू होते हुए अपनी मन की बात कही है। वही सभा मे पहॅुचे सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। नालंदा के उनके कार्यक्रम में बम फोड़ा गया। नीतीश के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ये घटना घटी है दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे थे। वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।