शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी
लखीसराय : लखीसराय जिले के चानन थाना के अंतर्गत थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के दिशा निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी है बताते चलें कि मदन मांझी पिताकेशव मांझी साकिन रेबटा मुसहरी टोला के घर से 14 लीटर देसी महुआ शराब एवं मकेश्वर मांझी पिता अयोध्या मांझी ग्राम रेबटा मुसहरी से 15 लीटर देसी महुआ शराब तथा एक टेंपो 4 लीटर देसी महुआ के साथ दिनेश पासवान पिता ब्रह्मदेव पासवन एवं इंद्रदेव साहू पिता श्याम किशोर साह दोनों साकीन ईटाउन चानन थाना लखीसराय को बीती रात को गिरफ्तार किया गया एवं चानन थाना कांड संख्या 87a कीस शराब भट्टी केस में फरार अभियुक्त अमित बिंद पिता महेंद्र बिंद ग्राम जानकी डी बंदरिया एवं चानन थाना कांड संख्या 2522 केस में मथुरा पासवर्ड स्पेशल रामचरण पासवर्ड एवं गरीब पासवान केसर नरेश पासवन दोनों ग्राम महेशपुर थाना चानन लखीसराय बीती रात को गिरफ्तार किया गया इसकी सूचना थाना अध्यक्ष ने दी