किउल नदी से डाईबर राहुल का शव पुलिस ने किया बरामद
बालू उठाव को लेकर फिर एक बार विवाद में एक की मौत
लखीसराय : लखीसराय जिले के कबैया थाना के अतंगर्त जयनगर काली पहाड़ी और यादव टोला के समीप किउल नदी से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। हालांकि शव की पहचान यादव टोला जयनगर निवासी राहुल कुमार पिता मोछु यादव के रूप में हुई है जो कि पेशे से डाईबर था और मजदुरी कर अपने परिवार का लालन पोषण करने के लिए किउल नदी दोस्तों के साथ गया था। इस संबध में मृतक के भाई सत्येन्द कुमार ने बताया कि घर में रात्रि को हमदोनो भाई सोये हुए थे इसी बीच करीबन दस बजे छोटी कबैया निवासी बालू उठाव करने वाला व्यापारी हिमांशु कुमार का फोन आया और फोन के बाद मेरे भाई हिमांशु के साथ चला गया हमें शक है कि हिमांशु ने ही मेरे भाई की हत्या कराया है । राजद के नेता शम्भु रामचन्द्र सिंह का कहना है कि किउल नदी मे जब जब बालू का टेंडर होता है तब तब नंरसगार और हत्या का सिलसिला चलता है आज भी मेरे भतीजे के साथ घटना घटित हुई । साथ ही यह भी बताया कि मृतक राहुल का अपराधियों ने पीट पीट कर हत्या किया हैं । ज्ञात हो कि जब जब बालू उठाव का टेंडर बिहार सरकार ने की है तब तब सड़क पर हादसा और काइम बढ़ी है। इसके पूर्व भी कईयों की हत्या , नंरसगार और बालू उठाव के बाद नुके छुपे बालू लदा वाहन को ले जाने के क्रम में हर घाट के समीप किसी न किसी की मौत वाहनो से हुई जो कि थाने में दर्जनों मामले लंबित है। ज्ञात हो कि राहुल के शरीर में पीटने की कई निशान देखा गया है यही नही इसके बाया पेर भी तोड दिया गया । गर्दन भी मडोडा जैसा प्रतित होता है। अब पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- इस संबध में नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि घटना की निंदा करता हॅुू किसी भी प्रकार की घटना घटित हुई जो दोषी है निश्चित रूप से कार्रवाई प्रशासन करेगी।
- मृतक की चाची प्रतिमा देवी ने बताया कि कबैया के थाना अध्यक्ष के मिली भगत से रात्रि का कबैया के जयनगर से बालू का उठाव होता है जो कि गलत है हमारे घर में एक गाड़ी भी बालू नहीं मिलेगी लेकिन बड़ बाबु और छोटा बाबु के मिली भगत से रात्रि को कई वाहन बालू का उठाव करता है इसी बालू उठाव को लेकर हमारे जोत राहूल को बुलाकर जयनगर निवासी ललन यादव के पुत्र हिमांशु और दिवांशु कुमार बुलाकर ले गया था जिसके बाद ही घटना घटित हुई है।
- जबकि इस संबध में कबैया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि किउल नदी मे ंराहुल नामक व्यक्ति का शव पड़ा है इसी सूचना पर हमलोग आए है परिजन का आरोप जो भी लिखित आवेदन में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी ।