कांग्रेसी नेता गब्बर की विधवा के साथ मारपीट, पति-पत्नी से मारपीट का आरोपी गया जेल
2021-10-19 17:58:29
एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा के पास कांग्रेस नेता इम्तियाज उर्फ गब्बर की पत्नी जरीना खान से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की शाम की है. इसे लेकर जरीना ने मुखियाडांगा निवासी निताई गौड़, निताई गौड़ की पत्नी और मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.बता दें कि कांग्रेस नेता इम्तियाज और गब्बर की हत्या तीन साल पहले हो चुकी हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पति ने मरने से पहले निताई को पैसे दिए थे. उसी पैसे को लेने के लिए वह निताई के पास गई थी पर निताई ने पैसे देने से मना कर दिया. इसी बीच निताई ने अपनी पत्नी और मां के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर भागा दिया. घटना के बाद वह थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला और उसके पति से मारपीट के आरोपी को जेल
महिला व उसके पति के साथ मारपीट व छेड़खानी के एक मामले में वांटेड सोनू कुमार को पुलिस ने उसके विनोवा आश्रम आवास से बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि 19 मई 21 को सोनू कुमार ने सहयोगियों के साथ मिलकर स्टार टॉकीज, बर्मामाइंस के समीप सड़क पर राजू सोरेन के साथ मारपीट एवं गली गलौज कर रहा था. जब वादी की पत्नी बीच बचाव करने गई तब कुछ युवकों ने महिला को गलत नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी किया गया. घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा.