कश्मीर में हुए आतंकियों के हमले में बिहार का सीआरपीएफ जवान शहीद
मुंगेर. कश्मीर में हुए आतंकियों के हमले में बिहार का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद की पहचान मुंगेर निवासी सीआरपीएफ के कांस्टेबल विशाल के तौर पर हुई है. शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज यानी मंगलवार को मुंगेर आने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के मेसूमा इलाके में विशाल अपनी ड्यूटी पे तैनात थे इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.
इस फायरिंग की घटना में एक जवान शहीद हो गया तो एक अन्य जवान घायल भी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी वहां से भागने में कामयाब रहे. सुरक्षाबलों और पुलिस ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जिसके बाद एक सीआरपीएफ कर्मी विशाल को अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शहीद जवान विशाल बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची का रहने वाले हैं.
कश्मीर में हुए आतंकियों के हमले में बिहार का सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान मुंगेर निवासी विशाल कुमार के तौर पर हुई है. शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज, मंगलवार को मुंगेर लाया जायेगा. इस घटना के बाद विशाल के परिवार पर गमों का पहाड़ टूटा पड़ा है. सीआरपीएफ जवान विशाल 10 दिन पहले की होली की छुट्टी मनाकर लौटे थे.
आतंकियों ने अचानक कर दी थी फायरिंग: बताया जाता है कि विशाल अन्य जवानों के साथ श्रीनगर के मेसूमा इलाके में ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसमें सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली लगी. शहीद जवान विशाल बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची के रहने वाले हैं. विशाल के शहीद होने की सूचना सीआरपीएफ के कमांडेंट ने परिजनों को फोन कर दी. जैसे ही फोन से परिवार को जानकारी मिली, कोहराम मच गया. शहीद विशाल की पत्नी और उनके तीनों भाइयों की आंखें नम हो गईं. परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा.चार भाइयों में सबसे छोटे थे विशाल: शहीद जवान विशाल अपने चार भाइयों में सबसे छोटे थे. होली के अवसर पर अपने घर आये थे. उनके भाई घनश्याम मंडल ने बताया कि विशाल 2003 में भर्ती हुए थे. पिछले महीने ही होली में छुट्टी में घर आये थे. 25 मार्च को वापस ड्यूटी पर लोटे. आज उनके शहीद होने की मनहूस खबर आई. भाई की शहादत का काफी दुख है लेकिन साथ ही फक्र भी है. मेरा भाई देश के लिए शहीद हो गया. हम चार भाइयों में सबसे बड़े भाई उमा शंकर मंडल का निधन हो चुका है.
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बेटी को नहीं पता पिता हो गए शहीद: विशाल कुमार के शहीद होने की जानकारी सोमवार की रात करीब 10:00 बजे पत्नी बबीता भारती को फोन के जरिए मिली. तभी से बबीता सुध-बुध खोकर एक टक लोगों को देख रही. बिलखते हुए बबीता ने कहा कि अब हमारे दोनों बच्चों को कौन पालेगा, मेरा परिवार कैसे चलेगा. बताते चलें कि विशाल की शादी 2009 में बबीता से हुई थी. विशाल की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी 7 वर्ष की, छोटी बेटी 4 वर्ष की है. बड़ी बेटी 7 वर्षीय पीहू भारती ने कहा कि पापा ड्यूटी पर गए हैं. सुबह फोन आया था, स्कूल जाने के लिए बोल रहे थे. आज भी फोन आएगा. विशाल के शहीद होने की खबर के बाद गांव ग्रामीणों और रिश्तेदारों का उनके घर तांता लगा है. एसपी जेजे रेड्डी ने कहा की जानकारी मिली है. मंगलवार की रात 10:00 बजे तक शहीद का पार्थिव शरीर मुंगेर पहुंचेगा.कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान आतंकियों ने अलग-अलग जगहों पर चार आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है. कश्मीर में हुई आतंकी घटना में बिहार के बगहा के रहने वाले पिता-पुत्र को भी गोली लगी है. सोमवार सुबह लजुरा पुलवामा में आतंकियों ने एक और हमला किया जिसमें 2 बिहारी मजदूरों (पिता-पुत्र) को गोलियों से भून दिया. आतंकियों की गोली का निशाना बने पिता-पुत्र पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से कश्मीर में नौकरी करने गए थे.