विधानसभा सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया गया बजट सत्र के दरम्यान
पटना : विधायक अख्तरूल इमाम को बजट सत्र से एक दिन के लिया निकाला गया मामला अपने क्षेत्र के सवालो पर मार्शल किया गया.
बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान वेल विधानसभा अध्यक्ष से नाराजगी जाहिर कि तथा मार्शल बाहर करने के बाद बैठे धरने पर।
पटना के विधानसभा का बजट सत्र के दरम्यान विधानसभा सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दे कि एआईएमआईएम के विधायक अख्तरूल इमान अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर पिछले दो सालो से अपनी बातों का रखने का काम किया है जिसको लेकर आज भी विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के पास अपनी बा तो ंको लेकर अडे रहे जिसमें क्ष़्ोत्र के सीमांचल में कटाव, बाढ़ से निजात और अन्य समस्याओं को लेकर बात उठाई थी जिसमें काफी व्यक्तव्य निकला इसी को लेकर विधानसभा के अध्यक्ष के आदेश पर अस्वीकृत कर दिया। इससे नाराज अख्तरुल इमान वेल में पहुंचकर धरने पर बैठ गए। बता दे कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बार.बार वेल में आने पर नाराजगी जताई और मार्शल को बाहर निकालने का आदेश दिया एक दिन के लिए सदन से निलंबितमार्शल ने विधायक अख्तरुल इमान को निकाला गया जिसके बाद सभी एआईएमआई एम के सभी विधायक नाराज होकर धरने पर बैठ गए। जबकि विधानसभा पोर्टिको में धरना देते हुए अख्तरुल इमान ने कहा कि हम लोग तो सीमांचल की समस्या को उठा रहे थे। लेकिन सरकार हम लोगों की समस्या सुन नहीं रही है और मार्शल से बाहर निकाल दिया जा रहा है। हम लोग उसी के विरोध में धरना दे रहे हैं। साथ ही यह भी बताया कि सीमांचल में सबसे ज्यादा भीषण कटाव है, सबसे घनी नदियां हैं और हर साल हजारों लोग विस्थापित हो रहे हैं। विगत 2016 से लेकर अभी तक जो लोग विस्थापित हुए हैं उनकी कहीं नहीं सुनी गई है। हर साल सैंकड़ों लोग डूब कर मर रहे हैं। इस वक्त भी हमारे यहां दर्जनों बस्तियां कटाव की जद में है और हुकूमत को उनकी जरा सी भी चिंता नहीं है। जबकि एक माह के ब ाद बरसात आ जाएगा। हमलोग आज सदन में इसको लेकर कार्यस्थगन लेकर आए लेकिन सदन में हमारी पीड़ा नहीं सुनी गई हमलोगों को सदन से मार्शल आउट किया गया है।