देवघर : गोड्डा सांसद ने किया देवघर – सुलतान गंज ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर रवाना
देवघर: देवो के देव महादेव की नगरी देवघर से बाबा अजगैबीनाथ की नगरी सुलतानगंज के लिए रेलवे ने एक नई ट्रेन सेवा शुरू की। इस ट्रेन को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सम्बंधित कई रेलवे अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इन कार्यकर्ताओ मेंविधायक, डीआरएम कोलकाता डिवीजन , बादल पत्रलेखा के प्रतिनिधि, पितु तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, अभ्यानन्द झा, मिथलेश माधव, हरि किशोर सिंह, राकेश रंजन, सी एन दुबे, श्री राम सिंह, रीता चौरासिया, विजया सिंह आदि उपस्थित थे।सभी कार्यकर्ता रेल मंत्री जिंदाबाद, सांसद दुबे जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर सांसद श्री दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार सबका का साथ, सबका का विकास, सबका विश्वास के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के चहमुखी विकास के प्रयास में सतत प्रयत्नशील रहते है। उन्होंने पीएम श्री मोदी, गृहमंत्री श्री शाह और रेलमंत्री को धन्यवाद दिया।