पिता ने खून देकर मनाया बेटी का जन्म दिन
देवघर : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष, रक्त केन्द्र सदर अस्पताल देवघर में प्रयोगशाला प्रावधिक के पद पर कार्यरत मनोज कुमार मिश्र ने अपनी बेटी आकांक्षा के जन्मदिवस के अवसर रक्तदान किया है!
ज्ञात हो कि तीस दिसम्बर 2021 को भी अपनी पत्नी के जन्मदिवस के अवसर पर श्री मिश्र ने अपनी बेटी के साथ रक्त दान किया था!
श्री मिश्र ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है यह आदमी के शरीर में ही पाया जाता है! प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए!
इसका सबसे सही उपाय है कि आप अपने घर के किसी भी शुभ कार्य जैसे जन्मदिन हो, खास कर परिवार के महिला सदस्यों के जन्मदिवस पर रक्तदान जरूर करें, इससे आप महिला सम्मान के साथ ही किसी को जीवन दाम भी दे रहे होते हैं!
इस अवसर पर रेखा दास गुप्ता, विश्वनाथ बक्सी, सुदेश कुमार,, पुनित कुमार, राजकिशोर दास, आयशा जवी, शिव रानी कुमारी सिंह, गणेश कुमार, नेपाल यादव उपस्थित थे!