कानाणी की नाराजगी के बाद अब आठों जोन में गार्डनों का विकास होगा
सूरत : मनपा शहर के सभी 8 जोन में 10 हजार वर्गमीटर से बड़े गार्डनों के रिडेवलपमेंट पर पर लगभग 26477000 रुपए खर्च करेगी। इसमें उधना-ए और बी जोन में 46.64 लाख, वराछा ए-बी जोन में 58.20 लाख, रांदेर में 49.23 लाख, अठवा में 59.20 लाख और सेंट्रल एवं कतारगाम जोन में 51.5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। कोरोना के समय शहर के गार्डनों की मरम्मत नहीं की गई। इसके चलते अब मनपा का ध्यान गार्डन की ओर गया है। हालांकि 10 हजार वर्गमीटर से बड़े किस गार्डन में खर्च करने की आवश्यकता है यह बड़ा सवाल है। क्योंकि मनपा की तिजोरी खाली है।
कानाणी ने कहा था- वराछा के गार्डन का भी रिडेवलपमेंट करें
कुछ दिन पहले राज्य के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानाणी ने भेस्तान गार्डन को 3 करोड से रिडेवलपमेंट करने की योजना पर नाराजगी जाहिर की थी। वह 2 माह में तीन बार मनपा की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं। भेस्तान गार्डन के मुद्दे पर उन्होंने मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा था कि अगर इस गार्डन का विकास किया तो हमारे क्षेत्र वराछा के महाराणा प्रताप उद्यान का रिडेवलपमेंट भी करना होगा।