दादा ने कर दी 7 वर्षीय मासूम की हत्या, हाथ में गुलाल लेकर होली खेलने पहुंची पोती
दरभंगा : दरभंगा में 7 साल की एक मासूम बच्ची को होली के दिन उसके दादा ने ही मार डाला। घटना पतौतर ओपी इलाके के कोकट गांव की है। हत्यारे दादा ने बच्ची को बचाने गए लोगों को भी मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है। बच्ची की पहचान ग्रामीण अखिलेश पासवान की 7 साल की बेटी अन्नु कुमारी के रूप में हुई है। कोकट में शुक्रवार को होली थी।
जानकारी के मुताबिक कोकट गांव में शुक्रवार को लोग आपस में होली खेल रहे थे। बच्चे, युवक और महिलाएं सभी वहां मौजूद थे। रंग-अबीर के साथ राख और पानी से होली खेली जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीण भोला पासवान किसी बात को लेकर गुस्से में आ गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित भोला चैलानुमा लकड़ी का टुकड़ा हाथ में लेकर गाली-गलौज कर रहा था। पड़ोस की महिलाएं भोला पासवान को गाली मना कर रही थीं। आरोपित ने मना करने गई महिला सहित बीच-बचाव करने गए लोगों पर भी लकड़ी से वार कर घायल कर दिया।
इन सबसे अनभिज्ञ मासूम अन्नू अपने हाथों में अबीर-गुलाल लेकर उसके सामने पहुंच गयी। अन्नु भोला पासवान की चचेरी पोती थी और दादा को गुलाल लगाना चाहती थी। सामने पहुंचते ही हमलावर ने हाथ में मौजूद लकड़ी से अन्नू के सिर पर वार कर दिया। जोरदार वार से बच्ची का सिर बुरी तरह से फट गया और बच्ची ने मौके पर ही छटपटाकर दम तोड़ दिया। बच्ची को बचाने गए लोगों पर भी हमला कर घायल कर दिया।
Pingback:दादा ने कर दी 7 वर्षीय मासूम की हत्या, हाथ में गुलाल लेकर होली खेलने पहुंची पोती -