क्षतिग्रस्त पुल पार करने के क्रम मे पुलिया के नीचे गिरे शिक्षक
नाला (नि. सं.) : नाला प्रखंड के अन्तर्गत खैरा से चितरंजन जाने वाले रास्ते के बनबेरिया जोड़िया मे बने पुल मे एक शिक्षक के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। मालूम हो कि शिक्षक मानिक मंडल नाला अंचल के मध्य विद्यालय सरसकुंडा में पदस्थापित है । वही वह प्रतिदिन की तरह वह अपने हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 7595 में सवार होकर अपने आवास से विद्यालय जा रहे थे। इसी क्रम में बनबेरिया जोरिया पर बने क्षतिग्रस्त पुल पार करने के क्रम मे संतुलन बिगड़ने से पुलिया के नीचे गिर गया ।जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल बाहर निकाला एवं उन्हें बेहतर इलाज के लिए जामताड़ा ले गए। इस संबंध में समाजसेवी नैनी प्रसाद गोराई ने कहा कि पिछले बारिश में उक्त पुल का दो पिलर टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि खैरा पंचायत के मुखिया आलोकी सोरेन ने एवं पूर्व मुखिया लखीलाल मरांडी ने राहगिरो के असुविधा को देखते हुए मिट्टी मोरम डालकर किसी तरह काम चलाऊ बनाया था । लेकिन बीते दो दिनो से बारिश होने के कारण मिट्टी बहा दिया गया था एवं पुल के ऊपर मिट्टी का रीढ बन गया है ।जिससे प्राय: दुर्घटनाए होती रहती है । श्री गोरांई ने शीध्र ही उच्चस्तरीय पुल निर्माण करने की मांग की है ।