एमएसपी पर समिति कब तक बनेगी?
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर समिति गठित करने की प्रक्रिया में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने पिछले वर्ष नवंबर में तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा करते हुए वादा किया था कि एमएसपी प्रणाली को और प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।
तोमर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘देश में फसलों की पद्धति में बदलाव की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एमएसपी को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने तथा प्राकृतिक कृषि पद्धति को प्रोत्साहित करने के लिये एक समिति गठित करने की प्रक्रिया चल रही है।’
4 फरवरी को तोमर ने राज्यसभा में कहा था कि एमएसपी पर समिति बनाने का मामला मंत्रालय के विचाराधीन है। पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद इसका गठन किया जाएगा।