सुशासन की सरकार में अपराधी किस कदर बेलगाम हो गया है जरा देखिये इस खबर को
मोतिहारी : ये लाइव मर्डर कि तस्वीर मोतिहारी से सामने आई है जहाँ हथियार से लैश पांच अपराधी बाइक से आते है और दिन दहाड़े एक शिक्षक को गोलियों से भून हथियार लहराते चल देता हैं ।
घटना जिले के लालबेगिया चौक की है जहाँ पिछले 25 मार्च को सुबह में होटल में नास्ता करने के बाद हाथ धो रहे शिक्षक राम विनय सहनी पर देखिये किस तरह से बारी बारी से अपराधी गोलियां बरसा रहे है । इस घटाना में शिक्षक रामविनय सहनी कि मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना के बाद परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया है पर अभी तक पुलिस की कोई कार्यवाई सामने नही आई है ।
इस बीच बिहार सरकार के मंत्री सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी परिजनों से मिलने मौके पर पहुचे और घटना की पूरी जानकारी ली ।
वही उसके बाद मुकेश सहनी मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शिक्षक कि हत्या काफी दुखद है और इसमे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है ताकि अपराधी जल्द गिरफ्तार हो ।
वही बिहार में बढ़ते अपराध पर उन्होंने माना कि घटनाएं हो रही है और सरकार को इससे और बेहतर करने कि जरूरत है