महादलित परिवार के घरो में रखे अनाज, पचास हजार रुपये की संपति आग में जलकर राख
नवादा : जिले के बडै़ल पंचायत स्थित जलालपुर गाँव महादलित टोला में जलालपुर गाँव के हीं यादव समुदाय के साथ गुरुवार को हुये जमीन विवाद में मारपीट के बाद कुछ लोगों नें रात के करीब एक बजकर 17 मिनट के आस पास महादलित परिवार के आशियाना को आग लगाकर उजाड़ दिया जिससे महादलित परिवार के घरो में रखे अनाज के साथ करीब पचास हजार रुपये की संपति भी उसी आग में जलकर राख हो गया है।महादलित परिवार के लोगों नें बताया की गुरुवार की रात करीब 1बजकर 15 मिनट के आस पास यादव समुदाय के तरफ से 10 से 15 लोगो की संख्या में आकर हमारे घर में आग लगाकर और परिवार के साथ मारपीट कर यहाँ भाग गया।जिसमें परिवार के एक सदस्य का हाथ भी टुट गया है।वहीं पीडि़त परिवार नें यादव समुदाय के मुन्नी यादव,मुकेश यादव,रामाशीष यादव (डिलर),श्याम सिंह सहित अन्य के बारे में घटना में संलिप्त बताया है। तो दुसरी ओर यादव समुदाय के लोगों नें बताया की महादलित परिवार खुद अपनें परिवार के साथ रात में घरों में आग लगा दिया और इस साजिश के तहत हम सभी लोगों को बदनाम कर फँसानें की साजिश कर रहा है।बता दें की सारा मामला बिहार सरकार की जमीन में अस्पताल बनाने को लेकर घटी है।महादलित ने इस काण्ड सम्बधित अकबरपुर थाना जा कर मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस प्रशासन ने छानबीन करने जुट गयी है। अभी तक किसी की गिफ्तारी नही हुई है।