तालिब हत्याकांड हत्यारे के गिरफ्तारी के लिए ज्यूरी गांव के लोग ने निकाला कैंडल मार्च
नवादा : नवादा पकरी वर्मा थाना के ज्यूरी गांव में 48 दिन पहले तालिब नामक एक बच्चे का हत्या कर पानी की टंकी में फेंक दिया गया था आज उस तालिब के हत्यारे को गिरफ्तार कराने के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। बता दे की पुलिस ने ना बच्चे को बचाया और ना ही हत्यारे को गिरफ्तार किया बस पुलिस द्वारा पीड़ित परिवारों को संवेदना दी जाती रही थी कि हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा लेकिन अभी तक हत्यारे को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। पुलिस प्रशासन के विरोध में आज पीड़ित परिवार और ज्यूरी गांव के लोग कैंडल मार्च निकालकर और काली पट्टी गले में लटकाकर पुलिस के खिलाफ विरोध जताया है।