रिविलगंज में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
छपरा : छपरा में जिला मुख्यालय से सटे रिविलगंज में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त नारायण राय (26 वर्ष) के रूप में हुई है। युवक की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार नारायण राय सेंगर टोला स्कूल के समीप एक गुमटी पर बैठा हुआ था। इस बीच बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और नारायण राय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं हमले में बुरी तहर से घायल नारायण राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि चार माह पहले रिविलगंज के केसी कॉलेज के समीप एक चाकूबाजी की घटना हुई थी। उस समय भी नारायण राय को चाकू लगा था। स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। उसी को लेकर शनिवार की शाम यह वारदात हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस यदि पहले से ही दोषी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती। वहीं हत्या के बाद सेंगर टोला गांव में मातम छाया हुआ है।
Pingback:रिविलगंज में युवक की चाकू से गोदकर हत्या - News-Makrant