जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ प्रखंड सभागार में की बैठक
जामताड़ा : मंगलवार को प्रखंड सभागार मे बीडीओ श्रीमान मरांडी ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ एक बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया। बीडीओ श्रीमान मरांडी ने उपस्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो को जानकारी देते हुए कहा अनाज वितरण मे किसी तरह की शिकायत आने पर तुंरत कारवाई किया जायेगा। इस पर सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अनाज वितरण मे किसी तरह की शिकायत पर मोैके न दे। साथ ही बीडीओ ने डीलरों से अनाज उठाव एवं वितरण प्रक्रिया के बारे मे बिस्तार से जानकारी हासिल की। वही डीलरों ने कहा फरवरी महिना का अनाज अभी तक नही दिया गया हें। जबकि अनाज उठाव के साथ वितरण उसी महिना के अंदर करना हैं। इस पर बीडीओ श्री मरांडी ने कहा आगामी 25 फरवरी को एमओ, एजीएम तथा सप्लायर के साथ बैठक कर पुरी जानकारी लिया जायेगा। वही बीडीओ श्री मरांडी ने कहा प्रखंड मे एक दो स्थानों से ग्रुप डीलर की शिकायत सुनने को आ रहा हैं। उसे तत्काल सुधार करे अन्यथा कारवाई किया जायेगा। मौके पर बीडीओ के अलावे मधुसुदन मंडल, राजेश वाउरी, अनुप सिंह, काजु मंडल, मानिक मंडल सहित अधिकांश दुकानदार उपस्थित थे।