रोपवे कांड के मृतक के परिजनों को पीएम मोदी दे एक – एक करोड़ : पासवान
देवघर : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित देवघर – दुमका मुख्य मार्ग में स्थित त्रिकुट पहाड़ स्थित रोप – वे में फंसे और रेस्क्यू के दौरान पिछले दिनों में मारे गये रोपवे यात्रियों के परिजनों को प्रधान मंत्री एक – एक करोड़ रुपये मुआवजा दे। केंद्र सरकार को एक एक करोड़ मुआवजा देना चाहिए। उक्त बातें यहां समाहरणालय में राज्य के नगर विकास, निबंधन, खेलकूद, पर्यटन मन्त्री हफीजुल हसन और सहकारिता, कृषि पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा रोपवे मामले में मारे गये मृतकों के परिजनों को 5 – 5 लाख रुपये अनुदान राशि का चेक दिये जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य के पूर्व नगर विकास पर्यटन मंत्री सह देवघर पूर्व विधायक सुरेश पासवान ने कही। इधर एक प्रश्न के जबाब में मंत्री श्री हसन ने कहा कि उनकी सरकार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मृतक परिवारों को उक्त राशि मुआवजा दिया है और नौकरी आदि की मांग पर विचार कर रही है, किन्तु जिन्होंने मृतक के परिजनों के लिए झारखण्ड सरकार से 50 – 50 लाख मांग करते उन्होंने तो आज तक 5 रुपये भी बतौर मुआवजा नही दिया है। इस मामले में उन्हीं से पूछिए।