शर्मनाक : पत्रकार को नंगा करनेवाला थानेदार मनोज सोनी, अभिषेक सिंह परिहार को एसपी ने किया निलंबित
हाजीपुुुर : मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पत्रकारों को वहां के थानेदार द्वारा पत्रकारों को सामूहिक रूप से नंगा कर थाना में खड़ा रखने और थाना परिसर मेंजुलूस निकालने की घटना की सार्क जर्नलिस्ट फोरम ने निंदा करते हुए थानेदार को बर्खास्त करने ,मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग किया है !
फोरम के इंटरनेशनल उपाध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सीधी के पत्रकारों ने वहां के एक विधायक की खबर चलाई थी जिससे नाराज होकर विधायक ने पत्रकारों पर मामला दर्ज कराया था और विधायक के दबाव में आकर थानेदार मनोज सोनी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी किया ! थानेदार ने जो को कृत्य किया है वह शर्मनाक है और अब यह कहते हैं कि मैंने ऐसा इसलिए किया कि कहीं हाजत में पत्रकार फांसी लगाकर हत्या न कर ले !यह झूठ से पडे और हास्यास्पद है !यह मामला पीसीआई में भी उठाई जाएगी!
इस बीच खबर मिली है कि जिले के एसपी मनोज श्रीवास्तव ने सीधी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी ,अमलिया के थानेदार अभिषेक सिंह परिहार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है सार्क जर्नलिस्ट फोरम यह मांग करती है की दोषी अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कर इन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए और घटना की न्यायिक जांच कराई जाए।