श्रीराम होटल संचालक अभिराम शर्मा को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव के समीप श्रीराम होटल संचालक अभिराम शर्मा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इलाके में तनाव व्याप्त है भारी संख्या में पुलिस बल इस वक्त तैनात कर दिया जाए। इस घटना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे और नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुटी हुई है। दूसरी हत्या पटना के मसौढ़ी थाना के क्षेत्र के मसौढ़ी बाजार में घाटी जिसमें अपराधियों ने दिनदहाड़े दिनेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। जहानाबाद में होटल संचालक अभिराम शर्मा और मसौढ़ी में दिनेश शर्मा रिश्ते में चाचा और भतीजा बताए जाते हैं । इस घटना के बारे में मृतक के आश्रितों ने बताया कि अपराधी शादी का कार्ड देने के बहाने जहानाबाद के कनौदी स्थित मैरिज हॉल में पहुंचे और गोलियों की बौछार कर दी जिससे घायल अवस्था में सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज के लिए होटल संचालक अभिराम शर्मा को लाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। रास्ते में ही होटल संचालक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के संबंध में एसपी जहानाबाद मनीष कुमार ने बताया कि जहानाबाद में होटल संचालक अभिराम शर्मा की अपराधियों ने गोली मार दी जिसे इलाज के क्रम में पटना ले जाते समय मौत हो गई । इधर सूचना के मुताबिक मसौढ़ी थाना के मसौढ़ी बाजार में भतीजे दिनेश शर्मा की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी है। दोनों हत्याएं एक ही जैसी है और जहानाबाद और पटना की पुलिस टीम इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर ली जाएगी। अपराधी अपाची गाड़ी से नकाब लगाकर आए थे। यह दोनों अपराधियों का सीसी फुटेज भी खंगाला गया है । मसौढ़ी में दिनेश शर्मा दुकान खोलकर बैठे थे इसी दरमियान अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई । होटल संचालक अभिराम शर्मा और दिनेश शर्मा रिश्ते में चाचा भतीजा बताए जाते हैं।