श्री श्याम बाल मंडल द्वारा श्री श्याम बंदना महोत्सव संपन्न
भागलपुर : भागलपुर जिले के कहलगांव कोल्ड स्टोरेज के पास श्री श्याम बाल मंडल द्वारा 30वां श्री श्याम बंदना महोत्सव धूम -धाम से संपन्न हो गया।
मौके पर श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष मनोज संथालिया और महेश संथालिया ने बताया
कि, प्रत्येक साल श्याम महोत्सव यहां होता है। उन्होंने कहा कि यह 30 वां श्याम महोत्सव था जो कि 30 घंटे का कार्यक्रम हुआ। श्याम महोत्सव में लखनऊ की भजन गायिका वीभा मिश्रा, कोलकाता के गायक पंकज जोशी, पंजाब के कमल नायक, हनुमानगढ़ के देव चुघ आदि कलाकारों ने भक्ति गीत की गंगा में हिलकोड़े लगाएं। इस अवसर पर नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का समा बांधा है एवं मन मोह लिया।
श्याम बाबा को दिव्य सिंगार, 56 भोग, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, फूलों की होली, श्याम रसोई आदि की गई। श्याम महोत्सव के पंडाल को भव्य और बहुत ही मनमोहक ढंग से सजाया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश संथालिया, श्याम बिहारी टेकरीवाल, बासुकी संथालिया, मनोज संथालिया सहित अन्य सदस्यों की भूमिका अहम रही । इस अवसर पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने श्याम महोत्सव की भक्ति गीत के धुन पर थिरकते रहें।
Pingback:श्री श्याम बाल मंडल द्वारा श्री श्याम बंदना महोत्सव संपन्न -