22 अक्टूबर से चलेगी विशेष ट्रेन
सूरत : रेलवे ने पुणे एवं भगत की कोठी के बीच अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 01249 पुणे-भगत की कोठी स्पेशल हर शुक्रवार पुणे से रात 20:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 19:55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01250 भगत की कोठी-पुणे स्पेशल हर शनिवार भगत की कोठी से रात 22:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 19.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन लोनावला, कल्याण जंक्शन, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, महेसाणा जंक्शन, पाटन, भीलडी जंक्शन, धनेरा, रानीवारा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी जं. और लूनी जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।