कठिन दौर शुरू’ IPS जीपी सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

चीफ जस्टिस एनवी रमना की अगुवाई वाली बेंच के सामने सिंह की ओर से कपिल सिब्बल ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा है कि एक सरकार के लिए एक अधिकारी अच्छा हो सकता है लेकिन बाद में स्थिति बदल जाती है और सरकार बदलते ही उसे ताप का सामना करना पड़ता है।
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की मांग पर कहा कि हम नोटिस जारी करते हैं। सिंह छत्तीसगढ़ में तैनात थे उनके खिलाफ करप्शन केस में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सुनवाई के दौरान कहा था कि आजकल नया दौर चला हुआ है।
पुलिस ऑफिसर एक सरकार के समय अच्छा होता है और जब सरकार बदलती है तो वह ऑफिसर क्रिमिनल केस में प्रोटेक्शन चाहता है। हर बार प्रोटेक्शन नहीं दिया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप पहले सरकार के जब नजदीक होते हैं तो पैसा उगाही करते हैं और लेकिन आपको एक दिन भुगतान करना होता है।