बायब्रंट गुजरात समिट 10 से 12 जनवरी तक, महात्मा मंदिर में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम
गांधीनगर : कोरोना महामारी के बाद पहली बार बायब्रंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। राज्य सरकार इसे आखिरी रूपरेखा देने में जुटी है। 10 से 12 जनवरी-2022 तक गांधीनगर के महात्मा मंदिर में बायब्रंट समिट आयोजित होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से बायब्रंट समिट के आयोजन पर मार्गदर्शन दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को उद्योग विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसमें बायब्रंट समिट की थीम, पार्टनर कंट्री, विभिन्न देशों के महानुभावों को आमंत्रण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
बायब्रंट से पहले नई नीति भी घोषित होगी
आज होने वाली बैठक में बायब्रंट समिट के साथ प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में नई पाॅलिसी घोषित करने के संदर्भ में भी चर्चा-विचारणा होगी।