बच्चों का क्लास लिया थाना प्रभारी ने
जामताड़ा : जामताड़ा जिला अंतर्गत विन्दापाथर थाना के थानाध्यक्ष महेश मुंडा ने विंदापाथर हटिया परिसर में स्थित सामुदायिक पुस्तकालय भवन में पढ़ाई कर रहे बच्चों को पढ़ाया। थाना प्रभारी ने गणित विषय को पढ़ाते हुए बच्चों से गणित संबंधित कुछ सवाल पूछे। जिसका जबाव बच्चों ने यथासंभव दिया।
थाना प्रभारी ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि विद्यार्थी को अनुशासन में रहना चाहिए। मन लगाकर कर पढ़ाई-लिखाई करना चाहिए। तभी वह जीवन में आगे बढ़ पायेंगे। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो बच्चे कम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, वे प्रति दिन पुस्तकालय में आकर कम्पिटीशन की किताबें पढ़ाई करें। पुस्तकालय में बहुत अच्छी अच्छी कम्पिटीशन की किताबें उपलब्ध हैं।उसका लाभ वे जरूर उठावें।