पाप सिर चढ़कर बोला,साली, सरहज से नजायज संबन्ध में मारा गया फुलेश्वर
देवघर : कहावत है न कि पाप सिर चढ़कर बोलता है। इस उक्ति को जसीडीह थाना के अवर निरीक्षक सुनिल चैधरी ने चरितार्थ कर दिया है। साथ मे यह भी अपराधी चाहे कितना ही तेज क्यों न हो वह घटना में कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है।जसीडीह पुलिस ने कुंजीसार गांव समीप डढवा नदी से बरामद अज्ञात शव को लेकर मामला का उद्भेदन कर लिया है और मामले में मृतक की सास और पत्नी को गिरफ्तार भी कर लिया है। ज्ञात हो कि गत 18 जनवरी को बसबरिया गांव निवासी फुलेश्वर पंडित की हत्या मे शामिल सभी अपराधियो की पुलिस ने पहचान कर ली है । पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कुंजीसार गांव के डढवा नदि के कुआं समीप से एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक की शव को पुलिस ने बरामद किया गया था । घटना को लेकर जसीडीह थाना इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी थी । शव मिलने के दूसरे दिन मृतक के बड़े भाई कांग्रेस पंडित ने अपने भाई फुलेश्वर पंडित के रूप मे की थी । उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी शादी बीते नौ साल पूर्व सिंघवा मोहरियाबाद गांव निवासी बुधन पंडित की बेटी कल्पना के साथ हुई थी । शादी के बाद वह ससुराल मे रहकर दिहाड़ी मजदूर का काम करता था । घटना को लेकर पुलिस ससुराल वालो से कडाई से पूछताछ करने पर मृतक के सास रुकवा देवी ने बताया कि मृतक काफी गलत चरित्र का व्यक्ति था और उसका घर मे दो साली तथा साला की पत्नी से नाजायज संबंध था । जिसे लेकर परिवार के सभी व्यक्ति काफी नाराज थे और इसी लेकर परिवार के सभी सदस्यो ने मिलकर हत्या कर शव को नदी मे फेंक दिया था । पुलिस ने घटना मे शामिल सास रुकवा देवी और साली मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है, जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहा है । शेष आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी करने मे जुटी हुई हैै ।