ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा तीन हुए घायल
लखीसराय : लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेठना मोड़ के पास तेज रफ्तार में बालू अनलोड कर लौट रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा जिससे बाइक सवार तीन व्यक्ति गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के नूरसराय गांव निवासी सरवन चौरसिया के पुत्र गणेश कुमार पत्नी मीना देवी बहू प्रीति कुमारी किसी शादी समारोह में सतसंडा गांव आई थी जहां से प्रीति कुमारी अपने इलाज हेतु बाइक से सिकंदरा जा रही थी सेठना मोड़ के पास BR46G- 7721 नंबर की ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया जिससे सभी लोग गिरकर जख्मी हो गए।