गोली मारकर हत्या कर दी अज्ञात व्यक्ति ने, खूनी की तलाश में लगी प्रशासन
मिहिजाम : मिहिजाम थाना अंतर्गत कुश बेदीया डांगल धोबी पारा में सोमवार की देर रात विनोद रजक नामक व्यक्ति का सोमवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसको लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की अफवाहें रही है प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात लगभग 11:00 बजे ढंगाल धोबी पारा मैं विनोद रजक नामक व्यक्ति जिसका उम्र 25 साल को गोली मारकर अज्ञात व्यक्ति ने अंजाम दिया जिस की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई इस संबंध में मिहिजाम थाना में एक सनहा दर्ज की गई है एवं मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है जहां उनका अंत परीक्षण करने के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक मारने वाले व्यक्ति फरार हो चुके थे। मृतक के पिता भरत रजक कि पहले ही मृत्यु हो चुकी है वे अपने पीछे अपनी मां और बहन को छोड़कर चले गए विनोद रजक की घटना स्थल पर ही मौत होने के बाद किस कारण से इनकी हत्या हुई इस जांच के पीछे प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रही है खूनी की तलाश में प्रशासन लगी हुई है।