पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर बैंक कर्मी गए दो दिवसीय हड़ताल पर
नवादा:-निजीकरण के विरोध में एवं पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर बैंक यूनियन दो दिवसीय हड़ताल पर है। बैंक कर्मियों ने बैंक में ताला जलकर सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंक कर्मियों ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सभी बैंकों के हड़ताल का आह्वान किया गया था। इसी को लेकर आज सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बैंकों का निजीकरण करना बंद करें। साथ ही उन्होंने पुरानी पेंशन लागू करने एवं समान वेतन देने की मांग सरकार से किया है।