लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के दीरा गांव में कंरट लगने से दो जख्मी
लखीसराय : लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड में बीते दोपहर को अचानक दो लोगो ंकंरट लग गया जिससे पुरी तरह से शरीर जलकर झुलस गया । इस संबध में घायल सीगल महतों ने बताया कि अपने घर दीरा में घर के चापाकल को ठीक किया जा रहा था लेकिन इसी बीच चापाकल के वासर वाली डंटी को उपर करने के क्रम में घर के उपर गई तार में जा टकाराई जिसके बजह से विटटु कुमार झुलस गया है यही नहीं पुरा शरीर भी जख्मी हो गया । हालांकि गांव के लोगो ंके द्धारा हलसी प्रखंड ले जाया गया लेकिन वह के चिकित्सको ने तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल में ईलाज को लेकर भेज दिया है। वरहाल घटना को लेकर लखीसराय के चिकित्सक अमित कुमार के द्धारा जख्मी का ईलाज किया गया है खतरे से बाहर बताया जा रहा है लेकिन एक की हालात नाजुक है।