रात्रि जागरण हेतु विभिन्न मंदिरों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित
जामताड़ा : फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में स्थित शिव मंदिरों में आज महाशिवरात्रि पर्व को भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने मनाया। इसलिए लिए जहां जहां शिव मंदिर स्थापित है वहां वहां आज शिव भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी होती जा रही थी।आज रात परंपरा अनुसार शिव बारात लेकर मां पार्वती जी के घर आयेंगे और फिर रात में विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा।आज रात भर शिवभक्त गण जागरण करते रहेंगे।
रात्रि जागरण हेतु विभिन्न मंदिरों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कहीं भक्ति संगीत, कहीं संकीर्तन, कहीं धार्मिक प्रवचन का आयोजन किया जाता है।
वैसे तो फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र में प्रायः सभी पंचायतों में के किसी गांव या टोला में शिव मंदिर स्थापित जरूर देखने को मिलेंगे। लेकिन क्षेत्र में कुछ खास जगहों के शिव मंदिर चर्चा में रहते हैं। जैसे फतेहपुर मुरीडीह शिव मंदिर, बस्ती पालोजोरी के शिव मंदिर,विंदापाथर के शिव मंदिर में आज महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में इकट्ठी होती है।
बस्ती पालोजोरी में तो दो दो शिव मंदिर स्थापित है। इसलिए यहां पर अगल बगल के सभी गांवों के शिवभक्त गण महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर आते हैं।
शिव भक्ति में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखी जाती है। इसलिए कहा गया है कि जिस घर में महिला नहीं है वहां भक्ति नहीं है। महाशिवरात्रि पर्व शिव और पार्वती का विवाह समारोह, उत्साह और उल्लास वर्धक योग है।खुशी मनाने का दिन है।